जानिये रक्षाबंधन 2023 का मुहूर्त

Arrow

रक्षा बंधन हर बार की तरह श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।

इस बार पूर्णिमा 30 अगस्त को 10 :59 मिनट में प्रारम्भ हो रही है और 31 को सुबह 7 :06 मिनट तक रहेगा।

Arrow
Arrow

किसी भी पर्व के लिए उद्धीयकालीन तिथि को ही लेते है और उद्धीयकालीन में रक्षाबंधन बना सकते हैं  परन्तु 30 अगस्त को इस बार ऐसा संयोग बन रहा है जिसमे भद्रा का परिहार नहीं हो रहा है। आप 31 अगस्त को रक्षाबंधन बना सकते है

 30 अगस्त – 10 :59 में पूर्णिमा प्रारम्भ होगा पर भद्रा रहेगा  जिससे आप राखी सिर्फ रात्रि को 9 :03 के बाद आप रक्षाबंधन बना सकते हैं। भद्रा जब पूँछ पे होता है यानि 5:32 to 6:32 तब रक्षाबंधन बनायीं जा सकती है और

Arrow

अगर भद्रा मुख पे हो यानि 6:32 to 8:13 तब राखी नहीं मनाई जा सकती है। 31 अगस्त -सुबह 7 :06 तक पूर्णिमा रहेगा। इस दिन आप रक्षाबंधन बिना कोई दिक्कत के मना सकते हैं।

Arrow
Arrow

2023 रक्षाबंधन: क्या करें और क्या न करें

Arrow

 रक्षाबंधन केवल भद्राऋत ऋतु के दौरान ही मनाया जाना चाहिए।  रक्षाबंधन के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पूरे घर में गंगाजल छिड़कें। स्नान करने के बाद अपने परिवार के देवी-देवताओं को याद करें और

 राखी, अक्षत, सिन्दूर, मिठाई और रोली सभी को तांबे या पीतल की थाली में रखना चाहिए  रक्षाबंधन पर, अनुष्ठान को पूरा करने के लिए अपने परिवार के देवता को रक्षा सूत्र समर्पित करें।  राखी बांधते समय ध्यान रखें कि भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।