जानिए ज्योतिष और तंत्र विद्या में कौन सी विद्या है महान।
ज्योतिष विद्या और तंत्र विद्या भारत देश के प्राचीन विद्याओं में सबसे प्रचलित है। ज्योतिष शास्त्र में जहां चाँद,ग्रह, सूर्य के चाल का प्रभाव से मनुष्य के ज़िंदगी में बदलाव के बारे में बताया जाता है।
वही अगर तंत्र -विद्या की बात करें तो तंत्र - मंत्र से आप अपना कोई भी काम करवा सकते हैं।
Tantra Vidya क्या ज्योतिष शास्त्र का भाग है ?
जब भी घर में किसी का जन्म, या नामकरण होता है तो एक ज्योतिषी को बुलाया जाता है। परन्तु जब भूत - प्रेत या वशीकरण करना होता हो तब Tantra Vidya का उपयोग होता है।
अब सवाल यह है की कौन सी विद्या महान है? आइये जानते है।